मुस्कान रघुवंशी ने सभी बालिकाओं का सर गर्व से ऊंचा कर दिया

मुस्कान रघुवंशी ने सभी बालिकाओं का सर गर्व से ऊंचा कर दिया

Spread the love

मुस्कान रघुवंशी ने 27 नवंबर को दोपहर 1:49 पर अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलीमंजरों को फ़तह कर भारत का झंडा लहराया । इस अभियान को मिशन पॉसिबल ने ऑर्गेन्स किया था इस अभियान के लीडर नरेंद्र सिंह यादव है जिन्होंने इस अभियान को सफलता पूर्ण पूरा करने में भागीदारी निभायी है इससे पहले 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट कोसियस्जको पर चढकर तिरंगा लहराने वाली प्रदेश की सबसें कम उम्र की पर्वतारोही बन गई है मुस्कान रघुवंशी ने कश्मीर से कन्याकुमारी की साईकिल यात्रा 1 फरवरी से 25 फरवरी में पूर्ण की जो कि 3500 कि.मी. की यात्रा महिलासशक्तिकरण को लेकर की और मुस्कान रघुवंशी विश्व की सबसे कम उम्र की बालिका है। मुस्कान रघुवंशी ने नर्मदा परिकमा 3200 कि.मी. की साईकिल यात्रा मात्र 19 दिन में सन 2022 में पूर्ण की महिलासशक्तिकरण, स्वच्छ भारत और स्वच्छ नदी के नारे के साथ पूर्ण की हैं। मुस्कान रघुवंशी ऑफ रोडिंग एम.टी.वी. साईकिलिंग 2022 में नेशनल प्लेयर है। मुस्कान रघुवंशी सिंगल एस.आर. फीमेल राडर है जिसने 200 300 400 600 कि.मी एक सीमित समय में पूर्ण कर ओ.एम.जी रिकार्ड का खिताब हासिल किया। मुस्कान रघुवंशी काअगला अभियान यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी एल्ब्रस को फ़तह करना है इस अभियान को ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने स्पॉन्सर किया है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *