rochak-tathy

कुछ रोचक जानकारी

Spread the love
  • त्रिजटा विभीषण की पुत्री थी
  • भगवान राम की बहन का नाम शांता था
  • बाली की पत्नी तारा लंका के वैद की धर्म पुत्री थी
  • अर्जुन दोनों हाथों से बाद चला सकते थे इसलिए उनका एक नाम सव्यसांची भी है
  • मेघनाथ की पत्नी सुलोचना और राजा जनक की पत्नी सुनयना दोनों शेषनाग की पुत्रियां थीं
  • सीता जी की खोज में निकले वानर दल को सीता जी का समाचार देने वाले सम्पाति, गिद्धराज जटायु के बड़े भाई थे
  • सीता और उर्मिला राजा जनक की पुत्रियां थीं, जबकि मांडवी और श्रुतकीर्ति राजा जनक के छोटे भाई कुशध्वज की पुत्रियां थीं
  • महाभारत काल के श्री कृष्ण के बीच स्यामंतक मणि को लेकर युद्ध हुआ था. इस युद्ध के बाद जामवंत ने अपनी पुत्री जामवंती का विवाह श्री कृष्ण से कर दिया था

विट्ठल / विटोबा : मराठी में ईट को बीट कहते हैं कथा अनुसार माता-पिता की सेवा में लगे भक्त पुंडलिक ने भगवान श्रीकृष्ण को ईंट पर प्रतीक्षा कराने के कारण ही उनका नाम विट्ठल पड़ा

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट digitaljharokha.com से

1 Comment

  1. Santosh

    अच्छी जानकारी आपके द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *