Aaj-Ka-Panchang

जय माता दी जय गुरुदेव दैनिक पंचांग

Spread the love

श्री काल यु क सिद्धार्थी संवत 2081 शालिवाहनशाक१९४६ कलयुग संवत 5126 रवि दक्षिणायन दक्षिण गोल

पौष मास हेमंत ऋतु

कृष्ण पक्ष तृतीया प्रातः 10: 0६ मिनट तक उपरांत चतुर्थी

नक्षत्र पुष्प रात्रि 12:58 मिनट तक उपरांत चतुर्थी

योग ऐनद्रि अगली सुबह 5:34 मिनट तक उपरांत वैधृति

करण बेस्ट प्रातः 10:08 तक उपरांत बालब

दिन बुधवार

दिनांक 18 दिसंबर 2024

दिनमान 25 घटी५३पल

सूर्योदय प्रातः काल 7:24 मिनट पर

सूर्य अस्त शाम 5:45 मिनट पर

चंद्रमा कर्क राशि में

चंद्रोदय रात्रि 8:50 मिनट पर

चंद्र अस्त् अगली सुबह 9:50 मिनट पर
भद्रा समाप्त रात्रि 10:06 पर

राहुकाल दिन का दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:30 तक सभी शुभ कार्य वर्जितहैं
राहु कालरात्रि कालीन रात्रि 1:15 से रात्रि 2:45 तक सभी शुभ कार्य वर्जित हैं

अभिजीत मुहूर्त आज बुधवार होने का अभिजीत मुहूर्त के समय में राहुकाल होने की वजह से आज अभिजीत मुहूर्त नहीं होता

गुलिक काल प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 बजे मिनट से यह आज का श्रेष्ठ मुहूर्त है सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं
यमगंडम प्रातः 7:30 मिनट से प्रातः 9:00 मिनट तक सभी शुभ कार्य वर्जित हैं

दिशाशूल आज उत्तर दिशा की यात्रा निषेध है अति आवश्यक होने पर सूखा धनिया चबाकर अथवा गणपति जी की मूर्ति पर हरी दूर्वा चढ़ाकर यात्रा करें

दिन काल प्रातः 10 बजकर १९ मिनट 21 सेकंड पर सभी शुभ कार्य वर्जित हैं

आज जन्म लेने वाले सभी बालक बालिकाओं की राशि कर्क रहेगी जन्म नक्षत्र पुष्प रात्रि 12:58 रहेगा उपरांत अश्लेषा शुरू हो जाएगा यह एक गंड मूल नक्षत्र है इसमें जन्मे सभी बालक बालिकाओं के मूल पड़ेंगे इनकी शांति 27 वे दिनअनिवार्य है

सूर्य आदि स्पष्ट ग्रह गोचर दशा उदय कालीन लगन सूर्य धनु राशि में 02 अंश 25 कला 29 विकलागति६१/०५
चंद्रमा कर्क राशि में ०९ अंश 09 कला १९ विकलागति७०८/०४ मंगल कर्क राशि में 10 अंश 11 कला 08 विकलागति१३/४२ बुध वृश्चिक राशि में 15 अंश 43 कला 02 विकला गति ५४/२२ बृहस्पति वृषभ राशि में 20 अंश 02 कला 33 निकालागति०७/२४ शुक्र मकर राशि में 23 अंश 45 कला 22 विकलागति६६/३३
शनि कुंभ राशि में 19 अंश 41 कला 59 बिकलागती०३/४९ राहु मीन राशि में 07 अंश 45 कला 49 विकलागति३/११
केतु कन्या राशि में 07 अंश 45 कला ४९ बिकलागति३/११हेहोडाडीडूडेआदि

लाभ का चौघड़िया प्रातः 7:24 से प्राप्त है 8:45 तक
अमृत का चौघड़िया प्राप्त है 8:45 से प्रातः 10:15 मिनट तक

शुभ का चौघड़िया दोपहर 2 54 मिनट से दोपहर 4: 24 मिनट तक

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *